सप्ताह भर में 3740 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी 5890 रुपए घटी

604

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बीते सप्ताह सोना आठ फीसदी से अधिक टूटकर करीब सवा महीने के निचले स्तर 41,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। पूरे सप्ताह के दौरान सोना 3,740 रुपए यानी 8.24 फीसदी सस्ता हुआ और सप्ताहांत पर 41,670 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। यह 06 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। चांदी भी 5,890 रुपए यानी 12.18 फीसदी की भारी साप्ताहिक गिरावट के साथ 42,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई जो 03 अगस्त 2019 के बाद का निचला स्तर है।

विदेशी बाजारों में सात साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट
विदेशों में रही सात साल से अधिक की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में भी सोने-चांदी पर दबाव रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 147.85 डॉलर यानी 8.82 फीसदी लुढ़ककर 1,529.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 144.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 1,528.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.61 डॉलर यानी 10.94 फीसदी लुढ़ककर अंतिम कारोबारी दिन 14.72 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

42,460 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई चांदी
स्थानीय बाजार में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 3,740 रुपए लुढ़ककर 41,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतना ही टूटकर 41,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ शनिवार को 31,300 रुपए के भाव बिकी। चांदी हाजिर 5,890 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 42,460 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इस दौरान चांदी वायदा भी 6,482 रुपए लुढ़ककर सप्ताहांत पर 40,487 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 60-60 रुपए की नरमी के साथ क्रमश: 900 और 910 रुपए प्रति इकाई पर रहे।