सटोरियों की मुनाफावसूली से जीरा वायदा कीमतों में गिरावट

0
748

नयी दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की मुनाफावसूली के बीच सोमवार को वायदा कारोबार में जीरा की कीमत 80 रुपये तक की हानि के साथ 16,760 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एमसीएक्स में मई महीने में डिलिवरी वाले जीरा अनुबंध के भाव 80 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की हानि के साथ 16,760 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 6,654 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार जीरा के जून महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 65 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की हानि के साथ 16,950 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 1,062 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर सटोरियों की मुनाफावसूली के अलावा हाजिर बाजार की मांग में गिरावट के कारण यहां वायदा कारोबार में जीरा कीमतों पर दबाव रहा।