हाजिर बाजार में कमजोर मांग से सोयाबीन वायदा में गिरावट

0
1329

नयी दिल्ली।हाजिर बाजार से कमजोरी के संकेतों के बीच व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमत 20 रुपये तक की हानि के साथ 3,730 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई।

एमसीएक्स में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोयाबीन अनुबंध के भाव 20 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की हानि के साथ 3,730 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 58,360 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार सोयाबीन के जुलाई महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध के भाव 18 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की हानि के साथ 3,770 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये जिसमें 2,490 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करना था। इसके अलावा हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण इस जिंस की वायदा कीमतों पर दबाव बझ गया।