शेयर बाजार में हरियाली लौटी, सेंसेक्स 66,425 पर, निफ्टी 19,700 से नीचे

77

मुंबई। दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को हरियाली लौट आई है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 40.10 (0.06%) अंकों की बढ़त के साथ 66,424.88 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 25.00 (0.13%) अंक चढ़कर 19,697.35 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

इस दौरान ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक इंडेक्स समेत फार्मा शेयरों में खरीदारी जबकि एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिख रही है। एनएसई पर सुबह 10 बजे 1374 शेयर बढ़त के साथ और 575 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे थे। आईटी और एफएमजीसी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे अधिक तेजी ऑटो, मेटल, एनर्जी और ऑयल एंड गैस शेयरों में है।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़कर खुले। आईटीसी, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एचयूएल, टीसीएस, एचसीएल टेक और मारुति सुजुकी के शेयर में शुरुआती कारोबार में दबाव देखा गया।