शार्ट कवरिंग से ग्वारसीड वायदा कीमतों में सुधार

906

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में कीमतों में तेजी के कारण मौजूदा स्तर पर व्यापारियों ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारसीड की कीमत एक रुपये की तेजी के साथ 4,320 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा सौदों की कमी को पूरा करने के लिए की गई लिवाली तथा ग्वारगम निर्माताओं की मांग बढ़ने के बाद हाजिर बाजार में मजबूती के रुख से यहां वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के अप्रैल में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत एक रुपये अथवा दो प्रतिशत की तेजी के साथ 4,320 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गई जिसमें 99,270 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

हालांकि ग्वारसीड के मई में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत सात रुपये अथवा 0.16 प्रतिशत की हानि के साथ 4,362.5 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 18,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ।