मुनाफावसूली से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट

604

नयी दिल्ली। मौजूदा स्तर पर व्यापारियों की मुनाफावसूली के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारगम की कीमत 39 रुपये की गिरावट के साथ 8,750 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि हालिया तेजी के दौर के बाद कारोबारियों की मुनाफावसूली उभरने के बीच निर्यात मांग कमजोर होने से मुख्यत: ग्वारगम कीमतों में गिरावट आई।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उत्पादक क्षेत्रों से निरंतर आपूर्ति के कारण हाजिर बाजार में ग्वारसीड का स्टॉक बढ़ने से यहां वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों पर दबाव रहा।

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के सर्वाधिक कारोबार वाले अप्रैल में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 39 रुपये अथवा 0.44 प्रतिशत की हानि के साथ 8,750 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 62,405 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार ग्वारगम के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 41 रुपये अथवा 0.46 प्रतिशत की हानि के साथ 8,855 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 7,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ।