शादियों की मांग से सोना-चांदी में जोरदार तेजी, जानिए क्या रहे भाव

860

नई दिल्ली/कोटाशादियों के सीजन की मजबूत मांग से सोने की कीमतों में बुधवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। सोने में 462 रुपये की तेजी आई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसका भाव 42,339 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह तेजी देखी गई है। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में मंगलवार को 41,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। चांदी में बुधवार को 1,047 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है, इससे चांदी का भाव 48,652 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी मंगलवार को 47,605 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मजबूती के कारण 462 रुपये की बढ़त पाकर 42,000 के स्तर को पार कर गया है।शादियों के सीजन की मजबूत मांग और सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी के चलते बुधवार को सोने की घरेलू कीमतों में इजाफा हुआ है।

कोटा सर्राफा
चांदी 47800रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 41800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 48750रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 42000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 49000रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )