वैश्विक संकेतों से सोना और चांदी वायदा 0.38 प्रतिशत चढ़ा

540

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा बाजार में सोना 0.38 प्रतिशत बढ़कर 31,968 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी वायदा 147 रुपये मजबूत होकर 39,087 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना दिसंबर डिलीवरी 122 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत बढ़कर 31,968 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

इसमें 227 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सोना फरवरी डिलीवरी 119 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 32,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 36 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने और वैश्विक बाजार में मजबूत रुख से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी रही। इस बीच, सिंगापुर में सोना 0.33 प्रतिशत मजबूत होकर 1,222.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

चांदी वायदा 147 रुपये मजबूत
विदेशी बाजारों में तेजी के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 147 रुपये मजबूत होकर 39,087 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में नवंबर की आपूर्ति वाली चांदी 147 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत मजबूत होकर 39,087 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

इसमें 650 लॉट का कारोबार हुआ। दिसंबर आपूर्ति वाली चांदी भी 142 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 39,060 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। इसमें 189 लॉट का कारोबार हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक तेजी तथा सौदे आने से चांदी वायदा को मजबूती मिली है। इस बीच सिंगापुर में चांदी 0.24 प्रतिशत मजबूत होकर 14.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।