वसुधा तोडवाल की सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा में 24वीं रेंक

187

सीएमए कोर्स की टर्म दिसम्बर 2022 इंटर व फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की दिसम्बर 2022 टर्म की आयोजित इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया।

कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए आकाश अग्रवाल  ने बताया कि फाइनल परीक्षा में दो छात्र कंपलीट एवं फाइनल ग्रुप-3 में -दो एवं ग्रुप-4 में तीन स्टूडेंट्स पास हुए। इंटरमीडिएट परीक्षा में कंपलीट 11 पास हुए। इंटरमीडिएट ग्रुप -1 में 17 एवं ग्रुप-2 में 2 स्टूडेन्ट्स पास हुए

डायरेक्टर कोचिंग सीएमए मुकुट सोंखिया ने बताया कि कोटा सेंटर से फाइनल में 37 स्टूडेन्ट्स ने परीक्षा दी  तथा इंटरमीडिएट में 98 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी।सेक्रेटरी सीएमए तपेश माथुर ने बताया कि फाइनल कंपलीट में मनकरन सिंह एवं इंटरमीडिएट कंपलीट में वसुधा तोडवाल प्रथम स्थान पर पास हुए।

सीएमए जय बंसल जोइंट सेक्रेटरी कोटा चैप्टर ने बताया कि वसुधा तोडवाल ने सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा में आल इंडिया 24 रेंक प्राप्त की है। प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी चेयरमैन सीएमए एसएन मित्तल ने बताया कि कोटा चैप्टर से पास विद्यार्थियों का सम्मान समारोह सीएमए भवन में आज आयोजित किया गया, जिसमें कमेटी मेंबर्स एवं अन्य मेम्बर भी उपस्थित रहे।