लिवाली कमजोर रहने से रामगंजमंडी में धनिया 75 रुपये मंदा बिका

244

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 4400 बोरी की रही। लिवाली कमजोर रहने से धनिया के भाव 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 6350 से 6550 रुपये, धनिया ईगल 6650 से 6900 रुपये, धनिया स्कूटर 7000 से 7400 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 7600 से 8600 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 9000 से 11000 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 6100 से 6900 रुपये प्रति क्विंटल।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 50 से 100 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो नीलामी के अंत में कहीं समान तो कहीं 50 से 75 रुपये की मंदी के साथ बंद हुए। व्यापारिक मालों के साथ कुछ किसानी मालों की आवक भी बढ़ जाने से बाजार में हल्की कमजोरी के साथ एक ठहराव सा दिखाई दिया।

अच्छे ईगल बादामी व मीडियम क्वालिटी के मालो में जहाँ आज 50 से 75 रुपये की मंदी रही, वहीं हल्के व चालू मालों में बाजार बिना किसी तेजी-मंदी के स्टेंड भावो पर बने रहे।