लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 300 अंक तक फिसला, निफ्टी 19500 से नीचे

71

मुंबई। Stock Market News: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार हो रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों तक फिसला वहीं निफ्टी कमजोर होकर 19450 के नीचे पहुंच गया। हालांकि, निचले स्तरों पर बाजार में खरीदारी दिखी।

वीकली एक्सपायरी के दिन 9 बजकर 44 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 106.76 (0.16%) अंकों की गिरावट के साथ 65,676.02 अंकों के लेवल पर और निफ्टी 36.30 (0.19%) अंक फिसलकर 19,490.25 अंकों पर ट्रेड करता दिखा।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं,टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। अ टाइटन ने बुधवार को जून तिमाही के लिए समेकितनेट प्रॉफिट में 4.3 फीसदी की गिरावट के साथ 756 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की।

विदेशी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,877.84 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत चढ़कर 83.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।