लागत एवं प्रबंध लेखाकार आर्थिक युग की महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कड़ी : मित्तल

64

सीएमए फाउंडेशन परीक्षा में पास हुए छात्रों और अभिभावकों का सम्मान

कोटा। Honored CMA students: कोटा चैप्टर ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स की ओर से बसंत विहार स्थित चैप्टर कार्यालय सीएमए भवन में दि इंस्टीटय़ूट ऑफ काॅस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा जून 2023 में आयोजित फाउंडेशन परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों का एक समारोह में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के साथ अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नार्दर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के चैयरमेन सीएमए सत्यनारायण मित्तल ने लागत लेखाकारों को उपलब्ध विभिन्न रोजगार की संभावना बताते हुये प्रोफेशनल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। लागत एवं प्रबंध लेखाकार इस आर्थिक युग की महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कड़ी है। इंस्टीट्यूट ऐसे प्रशिक्षित लागत एवं प्रबंध लेखाकार तैयार करके उद्योग एवं वाणिज्य के लिये वेल्यू एडिशन का कार्य कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि कोटा सुपर थर्मल पाॅवर स्टेशन के मुख्य लेखाधिकारी सीएमए विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि लागत एवं प्रबंध लेखाकार द्वारा लागत लेखांकन के साथ उचित करारोपण, बैंकिंग, बीमा, लॉजिटिक्स, वेयरहाउसिंग, विज्ञापन, पॉलिसियां बनाना आदि कार्य भी करते है। इन्सॉल्वेंंसी व बैंकरप्टसी कोड़ के तहत कंपनी से संबंधित लेनदारियों का निपटान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। 

सचिव तपेश माथुर ने बताया कि दिसंबर-2023 में आयोजित होने वाली सीएमए कोर्स की तीनों स्टेज फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 कर दी गई है।  कार्यक्रम समन्वयक संयुक्त सचिव जय बंसल थे। कार्यक्रम के दौरान आङिटर सीएमए आर.पी. व्यास, सीएमए जगदीश प्रसाद सारडा व छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। स्टूडेंट्स कमेटी चैयरमेन सीएमए मुकुट बिहारी सौंखिया ने बताया कि कोटा से फाउंडेशन परीक्षा मे 61 मे से 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

.