रेलवे का जनरल टिकट भी आज से ऑनलाइन मिलेगा, जानिए तरीका

1309

नई दिल्‍ली। अनारक्षित रेलवे टिकट्स को खरीदने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगना होता था। इससे कई बार उनकी ट्रेन छूट जाती थी या कई बार वे बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हो जाते थे। मगर, अब रेलवे ने एक नवंबर से नया नियम लागू कर दिया है। इसके बाद लोग अपने मोबाइल फोन से अनारक्षित रेलव टिकट सिस्‍टम (UTS) की वेबसाइट से यह टिकट ले सकेंगे।

इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और एक यात्री एक पीएनआर से अधिकतम 4 टिकट बुक करा सकेगा। हालांकि, इस सेवा को रेलव अभी अपने कुछ जोन में दे रहा है, लेकिन 1 नवंबर से यह सेवा पूरे देश में शुरू हो जाएगी।

जनरल टिकट के साथ ही एक नवंबर से रेलवे पूरे देश में ट्रेन टिकट के साथ मासिक पास लेने की सुविधा इसी माध्‍यम से देगा। रेलवे ने यह योजना चार वर्ष पहले शुरू की थी। धीरे-धीरे इसे 15 जोन में लागू किया है। अब रेलवे इसे पूरे देश में शुरू करने जा रहा है।

रेलवे के मुताबिक, पिछले 4 वर्षों में इस ऐप के लगभग 45 लाख पंजीकृत यूजर्स हैं और प्रतिदिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जा रहे हैं। इसके इस्तेमाल के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके माध्यम से केवल चार टिकट खरीदने की अनुमति होगी।

ऐसे करें ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल
•अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर UTS ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें। ये ऐप्लिकेशन प्ले-स्टोर या ऐप्लिकेशन स्टोर पर उपलब्ध है।
•ऐप्लिकेशन डाउनलोड होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर कर लें। रजिस्टर होने के बाद आपको स्टेशनों के नाम और आर-वॉलेट नजर आएगा।
•आर-वॉलेट में आपको पैसे जमा रखने होंगे। कम से कम 100 रुपये रखने अनिवार्य हैं। इसे रीचार्ज करने पर रेलवे 5 प्रतिशत बोनस भी देती है।

कैसे करें आर-वॉलेट को रीचार्ज
•इस वॉलेट में राशि किसी भी यूटीएस काउंटर (टिकट विंडो) या ऑनलाइन www.utsonmobile.indianrail.gov.in द्वारा लोड की जा सकती है।
•वेबसाइट पर जाने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद वॉलेट रीचार्ज करने का विकल्प मिलेगा।
•वॉलेट रीचार्ज करने के लिए रेलवे ने पेटीएम का विकल्प दिया है। पेटीएम को चुनने के बाद नेट बैंकिंग और कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। निर्धारित माध्यम चुनने के बाद आप आर-वॉलेट को रीचार्ज कर सकते हैं।

कैसे करें टिकट बुकिंग
•टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन क्षेत्र के 2 किमी दायरे में रहना होगा, लेकिन ट्रैक से कम से कम 30 मीटर दूर रहना पड़ेगा।
•टिकट बुकिंग करते वक्त आपके मोबाइल का इंटरनेट और जीपीएस दोनों ही ऑन होने चाहिए।
•यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद शहर चुनें, रूट चुनें और गंतव्य चुनें।
•प्रक्रिया पूरी करने के बाद आर-वॉलेट से पेमेंट कर दें। आपको टिकट मोबाइल पर मिल जाएगी।