रेडमी नोट 9 प्रो में मिलेगा मीडिया टेक 800 प्रोसेसर, 12 मार्च को होगा लॉन्च

0
1250

नई दिल्ली। चाइनीज ब्रैंड शाओमी की ओर से Redmi Note 9 सीरीज 12 मार्च को एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च करने वाली है। रेडमी की ओर से नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन सीरीज में कई अडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे। Weibo पर आए नए डीटेल्स के मुताबिक, Redmi Note 9 Pro पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, Redmi Note 9 में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही सीरीज के प्रो वेरियंट की कॉन्सेप्ट रेंडर इमेज भी सामने आई है।

सोशल मीडिया पर टिप्सटर Photo: BenGeskin की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च किया गया MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर मिड-रेंड स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। साथ ही यह 5G कनेक्टिविटी को भी सपॉर्ट करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि Redmi Note 9 Pro एक 5G स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, ऐसा होने पर इस डिवाइस का इंडिया वेरियंट अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ और 5G सपॉर्ट के बिना लॉन्च हो सकता है। ऐसे में मीडियाटेक प्रोसेसर डिवाइस के चाइना वेरियंट में मिल सकता है।

सेल्फी के लिए पंच-होल डिस्प्ले
कंपनी की ओर से नई रेडमी नोट सीरीज के स्पेसिफिकेशंस को लेकर ऑफिशली कुछ नहीं कहा गया है लेकिन भारत में इस सीरीज का प्रो वेरियंट Redmi Note 9 Pro हाल ही में लॉन्च Realme 6 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है। Realme 6 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है, और इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। शाओमी अपनी Redmi Note 9 सीरीज में भी यह प्रोसेसर इंडिया वेरियंट में 4G कनेक्टिविटी के साथ दे सकता है। सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिजाइन मिलेगा और ड्यूल एलईडी फ्लैश रियर पैनल पर दिया जाएगा।

मिलेगा चौकोर कैमरा मॉड्यूल
हाल ही में सामने आए लीक्स की मानें तो Redmi Note 9 के स्टैंडर्ड वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही इस स्मार्टफोन को कंपनी 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस में उतार सकती है। कलर ऑप्शंस को लेकर सामने आया है कि Redmi Note 9 को ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Redmi Note 9 सीरीज में इसरो की ओर से डिवेलप किया गया NavIC नेविगेशन सिस्टम दिया जाएगा। स्मार्टफोन के लुक्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर चौकोर मॉड्यूल वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।