व्हाट्सएप्प की सीक्रेट ट्रिक, ऐक्टिव होते हुए भी दूसरों के लिए रहें गायब

0
867

नई दिल्ली। WhatsApp इस वक्त दुनियाभर के 2 अरब से ज्यादा यूजर्स के लिए प्राइमरी मेसेजिंग ऐप बना हुआ है। इसके जरिए हम बड़ी आसानी से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स से कनेक्ट हो सकते हैं। यह ऐप चैटिंग, फोटो-विडियो शेयरिंग के साथ ही वॉइस और विडियो कॉल करने की भी सुविधा देता है। हालांकि, कई बार वॉट्सऐप पर लगातार आने वाले नोटिफिकेशन हमें काफी परेशान भी करने लगते हैं।

इसके लिए हम आपको एक खास ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप वॉट्सऐप बिना अनइंस्टॉल किए ‘गायब’ हो जाएंगे। मतलब कि आप वॉट्सऐप पर ऐक्टिव तो रहेंगे, लेकिन किसी और को इसका पता नहीं चलेगा। यह एक सीक्रेट ट्रिक है जिसे आप अपनी छुट्टियों में सोशल डिटॉक्स या खुद को बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स से दूर रखने के लिए यूज कर सकते हैं।

बंद करें नोटिफिकेशन टोन
वॉट्सऐप पर नोटिफिकेशन के लिए No Ringtone का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। अगर आप वॉट्सऐप मेसेज का नोटिफिकेशन नहीं सुनना चाहते तो फोन साइलेंट करना पड़ता है। मजे की बात यह है कि आप खुद की साइलेंट टोन बना सकते हैं। इसके लिए किसी शांत जगह पर दो सेकेंड के लिए ऑडियो रिकॉर्ड करें और इसे ढंग का फाइल नेम देने के बाद ऐप की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन और कॉल रिंगटोन बना दें।

न्यू मेसेज पॉप-अप नोटिफिकेशन को करें बंद
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप्स में जाएं और वॉट्सऐप को खोजकर उसपर टैप करें। यहां आपको सभी नोटिफिकेशन डिसेबल करने का ऑप्शन मिलेगा। आपको वाइब्रेशन और पॉप-अप भी डिसेबल कर देना है। इससे कोई नया मेसेज आने पर आपको नोटिफिकेशन नहीं आएगा और बिना ऐप ओपन किए आपको कोई नया मेसेज नहीं दिखेगा। इस तरह वॉट्सऐप आपको परेशान नहीं करेगा।

नोटिफिकेशन लाइट भी कर दें ऑफ
अगर आपके स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन लाइट दी गई है तो आपके स्मार्टफोन सेटिंग्स में जाना होगा। यहां नोटिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर आप नोटिफिकेशन लाइट के लिए none सेलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह वॉट्सऐप मेसेज आने पर भी आपको उनका अलर्ट नहीं मिलेगा और आपको बार-बार फोन नहीं देखना पड़ेगा। ऐसे में आप वॉट्सऐप से ब्रेक ले सकते हैं।

मोबाइल डेटा ऐक्सेस कर दें ऑफ
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर आप वॉट्सऐप के लिए मोबाइल डेटा ऐक्सेस भी ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप्स में जाकर वॉट्सऐप सेलेक्ट करना होगा और यहां ‘Force Stop’ पर टैप करना होगा। कुछ फोन्स में यह ऑप्शन अलग से भी मिल जाता है।

बैकग्राउंड डेटा ऐक्सेस को करें ऑफ
आपको ऐप सेटिंग्स में ही जाकर ऐप के लिए ‘बैकग्राउंड डेटा’ का ऐक्सेस डिसेबल करना होगा। साथ ही आप बाकी परमिशंस भी रिवोक कर सकते हैं। ऐसे में बिना ऐप को अनइंस्टॉल किए वॉट्सऐप डिवाइस पर बैकग्राउंड में काम नहीं करेगा। अच्छी बात यह है कि वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको मेसेज भी रिसीव हो जाएंगे। इस तरह कोई जरूरी मेसेज छूटने का डर भी नहीं है।

फोर्स स्टॉप’ के बाद ओपन न करें वॉट्सऐप
अगर आप चाहते हैं कि आपको मेसेज भेजने वाले को डबल टिक न दिखे और आप डिवाइस में इंटरनेट भी चला सकें, तो ऐप में जाकर ‘फोर्स स्टॉप’ पर एकबार टैप करने के बाद वॉट्सऐप ओपन न करें। ऐसा करने के बाद ऐप को इंटरनेट का ऐक्सेस मिल जाएगा और सामने वाले के मेसेज पर डबल टिक हो जाएगा।