रुपये की मजबूती से सेंसेक्स 137 अंक उछल कर 36,555 पर बंद

642

मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला कायम रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 36,441.46 अंक पर खुला और 36,554.99 अंक के दिन के उच्चस्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 137.25 अंक या 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,484.33 अंक पर बंद हुआ।

इससे पिछले 6 सत्रों में सेंसेक्स 1,387 अंक चढ़ा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.60 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,967.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,985.15 से 10,928 अंक के दायरे में रहा।

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये की मजबूती के बीच एशियन पेंट्स, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी, आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने दिसंबर में नकदी प्रवाह को 10,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है।

इससे भी बाजार की धारणा को बल मिला। केंद्रीय बैंक ने इससे पहले मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए 40,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की थी। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। निवेशकों को फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले का इंतजार है जो दिन में बाद में आएगा।

ब्रोकरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, रुपये में मजबूती और विदेशी कोषों के ताजा प्रवाह से कारोबारी धारणा मजबूत रही। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 69.87 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ।

दोपहर के समय यह टूटकर 70.40 प्रति डॉलर पर चल रहा था। इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सकारात्मक वैश्विक रुख और वाहन, धातु और बैंकिंग शेयरों में तेजी से सोमवार को सेंसेक्स 307 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ था।