रुपए में मजबूती से सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी 10950 के पार

1089

नई दिल्ली। रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में मिली-जुली शुरुआत के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुले। सेंसेक्स फिलहाल 130 अंकों की मजबूती के साथ 36480 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 10950 से ऊपर बना हुआ है। मार्केट को एफएमसीजी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीददारी से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं रुपए में मजबूती से आईटी स्टॉक्स में प्रेशर बना हुआ है।

R-Com का शेयर 8 फीसदी तक टूटा
अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल आरकॉम और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बीच हुई स्पेक्ट्रम डील को टेलिकॉम डिपार्टमेंट द्वारा खारिज किए जाने की खबरें हैं, जिससे स्टॉक में तगड़ी बिकवाली दिख रही है।

अगर ऐसा होता है तो यह आरकॉम के लिए बड़ा झटका होगा। जियो ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) को पत्र लिखकर आश्वासन मांगा था कि आरकॉम की स्पेक्ट्रम से जुड़ी पिछली बकाया रकम के लिए उसे जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। इसके बाद DoT ने यह डील गाइडलाइंस के अनुसार नहीं होने की जानकारी दी है।