रीट लेवल-1 का रिजल्ट घोषित, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जून में

68

अजमेर। REET Level-1: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने रीट लेवल 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लेवल-2 का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के मार्क्स जारी नहीं हुए हैं।

कहा जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि रीट लेवल-1 के रिजल्ट आने के बाद नियुक्ति का नंबर है। इसके लिए अब रिक्त 21 हजार पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डिस्ट्रिक्ट अलॉटमेंट के बाद मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति दी जाएगी।

लेवल-1 का वेरिफिकेशन जून में हो जाने के बाद फाइनल तौर पर कटऑफ जारी की जाएगी। इस बार कटऑफ के बढञने के संकेत मिल रहे हैं। आपको बता दें आंसर की भी जारी की जा चुकी है। इस बार 5 सवालों को हटाया गया है। इन आपत्तियों के बाद फ़ाइनल आंसर की अभी तक जारी नहीं की है। लेवल-2 के अलग-अलग सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है।