रिकॉर्ड बढ़त गंवा सेंसेक्स 242 अंक गिरकर 67,600 से नीचे बंद, निफ्टी 20,133 पर

78

मुंबई। Stock Market closed: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले नकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में 11 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अपनी रिकॉर्ड बढ़त गंवा दी। सोमवार को सेंसेक्स 241.79 (0.35%) अंकों की गिरावट के साथ 67,596.84 पर जबकि निफ्टी 59.05 (0.29%) अंक कमजोर होकर 20,133.30 के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को बाजार में गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार अब बुधवार को खुलेंगे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मेटल, रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव दिखा। इस दौरान बाजार में पिछले कुछ दिनों से मजबूत प्रदर्शन कर रहे एचडीएफसी बैंक के शेयर भी सवा फीसदी तक टूट गए। हिंडालको के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

टॉप 5 गेनर्स एंड लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, टाइटन, M&M, NTPC और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावरग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.01 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HDFC बैंक, भारतीय एयरटेल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HDFC बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.98 फीसदी तक गिर गए।