राजस्थान से चलेंगी 48 ट्रेनें, यात्रा की अनुमति रिजर्वेशन पर ही मिलेगी

597

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य सरकारों से अनलॉक 2.0 की तैयारी के संकेत देने के बाद रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों से कुल 48 ट्रेन चलाई जाएंगी।

रेलवे बोर्ड अब देशभर में चलने वाली ट्रेनों के सर्विस हॉल्ट को पूरी तरह से बंद कर देगा। अब ट्रेनों को कॉमर्शियल हॉल्ट के साथ ही रोका जाएगा। रेलवे द्वारा जिन 48 ट्रेनों को जुलाई से शुरू करने की तैयारी की गई है, उनमें जनरल कोच तो होंगे, लेकिन उनमें भी रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

वहीं कोटा से गंगानगर ट्रेन भी संचालित की जाएगी। सप्ताह में चार दिन सोम, मंगल, शुक्र और शनि को ही ये ट्रेन संचालित होगी। हालांकि अभी तक इसके संचालन की तिथि सामने नही आई है। लेकिन रेलवे तैयारियों में जुट गया है। साथ ही झालावाड जयपुर गंगानगर भी बुधवार, गुरुवार और रविवार को संचालित की जाएगी।