राजस्थान में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने से गहलोत का इंकार

962

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान सहित आठ से अधिक राज्य नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को इस कानून को तुरंत निरस्त करना चाहिए। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं कई बार कह चुका हूँ कि नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी पूरे देश में लागू नहीं हो सकते। ये व्यावहारिक ही नहीं है।

विपक्षी पार्टियों के विरोध और सलाह के बावजूद बहुमत के अभिमान में सीएबी (नागरिकता संशोधन विधेयक) कानून तो बन गया परन्तु आज पूरे देश में सभी समुदाय के छात्र और युवा सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसने हिन्दू और मुसलमान सहित सभी समुदाय को सकते में डाल दिया है। यह सबको परेशान करने वाला कानून है। पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, राजस्थान, केरल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित आठ से अधिक राज्य इसे लागू नहीं कर रहे। राजग को चाहिए कि इसे तुरंत निरस्त करे। ’’