राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट घोषित

0
184

साइंस में 96.53 और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट(12th Science and Commerce Result) जारी कर दिया है। इस साल साइंस का रिजल्ट 96.53 रहा। साथ ही कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए। एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी किया। बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है।

12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए। कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे। इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी। 26 हजार 346 पास हुए।

गत साल कॉमर्स का रिजल्ट 99.73 और साइंस का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा। कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर रिजल्ट घोषित किया गया। इस बार एग्जाम हुए है और ऐसे में परीक्षा के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है। साल 2020 में परीक्षा में कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 और साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा।

अगले सप्ताह जारी होगा 12वीं आर्टस का रिजल्ट
गत साल तीनों सब्जेक्ट (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया। यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार था। इस बार आर्टस में करीब छह लाख स्टूडेंट्स हैं। इनके रिजल्ट को लेकर भी बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है। अगले सप्ताह में बोर्ड आर्टस का रिजल्ट भी जारी कर सकता है।