राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में 700 सीट भरने के लिए MCI की मंजूरी

1388

जयपुर/कोटा प्रदेश के मेडिकल स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है। मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया ने प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजाें में बढ़ाई गई 700 मेडिकल सीटाें को भरने की अनुमति दे दी है। अब कुल 2700 मेडिकल सीटें हो गई हैं। निजी मेडिकल कॉलेजों ने केन्द्र सरकार से सीटें बढ़ाने की अनुमति मांगी और केन्द्र ने वर्ष 2018 में यह अनुमति दे दी। लेकिन एमसीआई की अनुमति के बिना एडमिशन नहीं दिया जा सकता था।

ऐसे में एमसीआई की टीमों ने सभी मेडिकल कॉलेजों में निरीक्षण किया और संतुष्टि होने पर वर्ष 2019-2020 के लिए सात निजी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दे दी है। निरीक्षण के दौरान संतुष्टि नहीं होने और विवादों के चलते उदयपुर की पेसिफिक मेडिकल कॉलेज को सीटें बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई।

प्रदेश के मेडिकल में कुल सीटें

कॉलेज     सीटें
एसएमएस जयपुर 250
जेएनयू जयपुर    150
जेएलएन अजमेर   150
मेडिकल कॉलेज चूरू व कोटा    100 व 150
एसपी बीकानेर    250
मेडिकल कॉलेज झालावाड़ 150
एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर250
आरएनटी उदयपुर150
महात्मा गांधी जयपुर 150
निम्स विश्वविद्यालय (डीम्ड) जयपुर150
अनंता इंस्टीट्यूट राजसमंद    150
अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट150
गीताजंलि मेडिकल साइंसेज उदयपुर250
पेसिफिक इंस्टीट्यूट उदयपुर150