राजस्थान / ईरान से लाए 1036 भारतीयों में सात कोरोना संक्रमित

535

जयपुर। कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के दिए देश में किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का सोमवार का छठा दिन है। उधर, जोधपुर में ईरान से एयरलिफ्ट किए गए सात भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार सुबह लद्दाख के रहने वाले 41 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि दोपहर में छह और लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह सभी पिछले हफ्ते एयरलिफ्ट किए गए भारतीय नागरिकों के ग्रुप में थे।

ईरान से अब तक 1036 भारतीयों को लाया गया है। इनमें से 552 को जोधपुर, जबकि 484 को जैसलमेर में सेना द्वारा तैयार वेलनेस सेंटर में रखा गया है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार दोपहर तक 69 पहुंच गई। इनमें 26 संक्रमित सिर्फ भीलवाड़ा के हैं।

मजदूरों के लिए चलाई गई बसें बंद
राजस्थान में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए चलाई गई बसों को सोमवार से बंद कर दिया है। अब जो जहां है वहीं रहे। राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के लिए बस चलाने से आपाधापी की स्थिति बन रही थी। रविवार शाम को केंद्र ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने बसों को बंद कर दिया।