यात्री चलती ट्रैन में नहीं चढ़ पायेगा अब, हर कोच में लगेगा इंडीकेटर

    1423

    कोटा। अब चलती ट्रेन में चढ़ने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए रेलवे ने नया तरीका इजाद किया है। ट्रेनों के गेट पर नीले रंग का खास इंडीकेटर लगाया जा रहा है, जो गाड़ी की स्टार्टिंग सर्किट से जुड़ा होगा। यह यात्रियों को चलती गाड़ी में नहीं चढ़ने का संकेत देगा।

    आए दिन चलती ट्रेन से गिरकर घायल होने व मौत के मामले होते हैं। रेलमंत्री के कहने पर कोच के गेट पर नीले रंग का इंडीकेटर लगाया गया। ट्रेन जब चलने लगेगी तो इंडीकेटर से प्लेटफार्म पर एक लाइन बन जाएगी जो यात्रियों को आगे नहीं बढ़ने का संकेत होगा।