मोबाइल पर मैसेज क्लिक करने से पहले जान लें, वरना हो जायेगा अकाउंट खाली

1036

यदि आप भी अपने फोन पर आए किसी भी मैसेज पर झट से क्लिक करते हैं तो थोड़ा सावधान रहिए, नहीं आपका भी बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा। गुरुग्राम में कुछ ऐसा ही हुआ है कि शख्स के मोबाइल पर एक मैसेज आया और उसमें एक वेब लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक करने पर फोन में एक ऐप इंस्टॉल हुआ और इसके बाद उनके खाते से 60,000 रुपये गायब हो गए।

पुलिस रिपोर्ट की मानें तो ठगों ने पहले पीड़ित के फोन पर एक मैसेज भेजा जिसमें ऐप डाउनलोड के लिए लिंक दिया गया था। उसके बाद फोन करके खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया और लिंक पर क्लिक करने को कहा। लिंक पर क्लिक होते ही पीड़ित के फोन में एक ऐप इंस्टॉल हुआ। इसके बाद उनके खाते से दो बार में 60,000 रुपये निकाले गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर रात में करीब 2.30 बजे एक ओटीपी मिला और वह ओटीपी खुद ही एक अन्य नंबर पर चला गया। वहीं इस घटना से पहले उनके फोन पर आयकर रिटर्न भरने के लिए एक मैसेज भी आया था।फोन पर आए मैसेज वाले नंबर को ट्रैक करने पर पता चला है कि वह नंबर पुणे का है।

ऐसा ही एक मामला और सामने आया है, जिसमें मैसेज लिखा था यह आपके मित्र रवि ने भेजा है। आप मित्र का नाम देख तुरंत मैसेज के लिंक पर क्लिक करते हो, तुरंत अकाउंट खाली हो जाता है। ऑनलाइन ठगी करने वाले नए-नए तरीके निकालते हैं। तो अब आपको बेहद ही सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज पर क्लिक ना ही करें तो बेहतर होगा।