मुनाफावसूली से सेंसेक्स 222 अंक फिसल कर 38,165 पर बंद

864

मुंबई। निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स ने शुक्रवार को 8 लगातार दिनों की तेजी खो दी। फिच रेटिंग के देश की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान कम करने के बाद यह गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बढ़त में खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 222.14 अंक यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 38,164.61 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 64.15 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 11,456.90 अंक पर आ गया।

फिच रेटिंग ने शुक्रवार को देश की आर्थिक वृद्धि दर का पूर्वानुमान अगले वित्त वर्ष के लिए 7 प्रतिशत से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स को सर्वाधिक 2.47 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.44 प्रतिशत, मारुति सुजुकी का शेयर 1.84 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बेंक का शेयर 1.76 प्रतिशत और बजाज फाइनैंस का शेयर 1.23 प्रतिशत गिरा। दूसरी तरफ एनटीपीसी में सर्वाधिक 3.67 प्रतिशत की तेजी रही।

इससे पहले, होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 65.72 अंक (0.17%) मजबूत होकर 38,452.47 अंक पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 28.15 अंक (0.24%) चढ़कर 11,549.20 अंक पर खुला था।