मुख्यमंत्री ने कोटा स्टोन परिवहन पर डिमाण्ड फिलहाल स्थगित की

3359

कोटा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को स्टोन उद्यमियों को राहत देते हुये स्टोन परिवहन के वाहनों पर निकाली गई करोड़ों रुपये की डिमाण्ड को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इससे पहले आज जयपुर मेें खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ रामगंजमण्डी स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से वार्ता की।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने राहत देते हुये जो डिमाण्ड राशि 31 मार्च तक जमा न कराने पर पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया थी, उसे भी फिलहाल स्थगित कर दिया है। इससे स्टोन उद्यमियों को राहत मिलेगी। प्रतिनिधिमण्डल में उपाध्यक्ष प्रहलाद बैसला, दिनेश टपकरा, सचिव अखिलेश मेढतवाल, एवं कोषाध्यक्ष राहुल चतर आदि शामिल थे।

महासचिव अशोक माहेश्वरी ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा नई परिवहन नीति के तहत लगाये गये कडे प्रावधानोें को अव्यवहारिक बताते हुये इन्हे तुरन्त प्रभाव से निरस्त किये जाने की मांग की है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार से इसका स्थाई हल निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा की खनन व्यवसाय एवं लोकल परिवहन के लिये अलग से नीति बनाई जाये, ताकि पिछले 16 दिनो जो समस्या चल रही थी, उसकी पुनरावृत्ति न हो।

महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं जिला कांग्रेस कमेठी के अध्यक्ष रवीन्द्र त्यागी एवं हाडौती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, निर्वाचित अध्यक्ष महावीर जैन, और हाडौती ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने स्टोन उद्यमियों एवं परिवहन मालिको को फिलहाल दी गई राहत पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।