मार्च में ऑटो कंपनियों की सेल में भारी कमी, मारुति की बिक्री 47% घटी

1068

नई दिल्ली। कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट, नए एमिशन नॉर्म्स में शिफ्ट करने की वजह से कम स्टॉक और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मार्च में हर कैटिगरी में ऑटोमोबाइल सेल्स ध्वस्त हो गई। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, मार्च में लोकल मार्केट में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री आधा होकर तकरीबन 140,000-141,000 यूनिट्स रही।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 45% गिरीदोपहिया गाड़ियों की बिक्री 45 पर्सेंट से अधिक घटकर 10 लाख यूनिट से कम रहने का अनुमान है। वहीं ट्रकों की बिक्री का हाल सबसे बुरा रहा। यह 70 पर्सेंट से ज्यादा गिरकर 25,000-30,000 यूनिट तक आ गई। देश में ऑटो मैन्युफैक्चरर्स कारखानों से होलसेल सेल्स की जानकारी देती हैं। पिछले महीने होलसेल बिक्री में तेज गिरावट ने 2019-20 में टोटल सेल्स को 2015-2016 के स्तर पर ला दिया।

मारुति की बिक्री 47.4% घटी
मारुति सुजुकी ने बताया कि मार्च में उसकी बिक्री 47.4 पर्सेंट घटकर 76,420 गाड़ियों पर आ गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 का समापन घरेलू बाजार में 14.1 लाख गाड़ियों की बिक्री के साथ किया है। इसकी कोरियाई प्रतिद्वंद्वी हुंडई ने मार्च में होलसेल डिस्पैच में 40.7 पर्सेंट गिरावट की जानकारी दी है। यह 26,300 यूनिट्स बेचने में सफल रही। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, ‘मार्च 2020 के दौरान बिक्री की मार्च 2019 में बिक्री से तुलना नहीं की जा सकती है। 22 मार्च को लॉकडाउन लगने की वजह से ऑपरेशन ठप हो गया था।’

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का वॉल्यूम 88% घटा
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का होलसेल वॉल्यूम 88 पर्सेंट गिरकर 3,384 यूनिट्स पर आ गया। MऐंडM के सीईओ (ऑटोमोटिव डिवीजन) विजय राम नाकरा ने कहा, ‘पिछले महीने हमारी परफॉर्मेंस कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन और BS IV नॉर्म्स रैंप-अप प्लान संबंधी मुश्किलों से प्रभावित हुई।’ कपंनी ने कहा कि वह अपनी BS IV इनवेंटरी खत्म करने में सक्षम है, लेकिन 100 से कम गाड़ियां बची हैं। महिंद्रा ने कहा कि कई गाड़ियां ऐसी हैं जो बिक चुकी हैं, लेकिन आरटीओ के बंद होने के कारण अभी तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ।

टोयोटा के मार्च के आंकड़े
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने लॉकडाउन से ठीक पहले डीलरों पर बोझ कम करने के लिए मार्च के लिए 50 पर्सेंट की बिक्री रोक दी। पिछले महीने टोयोटा की थोक मात्रा 45 पर्सेंट गिरकर 7,023 यूनिट्स पर पहुंच गई। TKM में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एवं सर्विसेज) नवीन सोनी ने कहा, ‘पिछला महीना बिक्री और उत्पादन, दोनों के लिहाज से हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा।