मारुति WagonR CNG लॉन्च, 33 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज

1522

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने चुपचाप तरीके से WagonR का सीएनजी वेरियंट लॉन्च कर दिया। Maruti WagonR CNG सिर्फ 1.0-लीटर इंजन वाले बेस वेरियंट्स LXI और LXI (O) में उपलब्ध होगी। LXI CNG की कीमत 4.84 लाख और LXI (O) CNG की कीमत 4.89 लाख रुपये है। यह कीमत इनके पेट्रोल वेरियंट से 65,000 रुपये ज्यादा है।

मारुति सुजुकी का दावा है कि वैगनआर सीएनजी का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं, इसके 1.0-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। सीएनजी से चलने वाला इसका 1.0-लीटर, के-सीरीज इंजन 59 Bhp का पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल से चलने वाला 1.0-लीटर इंजन 67 Bhp का पावर और 90 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वैगनआर में सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

फीचर्स : LXI वैगनआर का बेस वेरियंट है, इसलिए इसमें सिर्फ बेसिक फीचर्स ही मिलेंगे। इसमें बॉडी कलर में बंपर और 13-इंच के स्टील वील्ज हैं। कार में ड्राइवर साइड सन विजर, फ्रंट अक्सेसरी सॉकिट, फ्रंट पावर विंडो और मैन्युअल एसी दिया गया है। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर डोर चाइल्ड लॉक और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।

दो इंजन में आती है वैगनआर
बता दें कि नई मारुति वैगनआर को सुजुकी के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस वजह से यह कार पहले से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है। इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। 1.0-लीटर वाले इंजन के अलावा इसमें दूसरा स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। वैगनआर की कीमत 4.19 लाख से 5.69 रुपये के बीच है।