मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 303 अंक उछल कर 37,262 पर बंद

0
782

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों और अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर टैरिफ लगाने की समय-सीमा को आगे बढ़ाने के बीच बैंकिंग और ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.48 अंकों (0.82%) की तेजी के साथ 37,261.64 पर बंद हुआ।

वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 103.55 अंकों (0.95%) की तेजी के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,473.61 का ऊपरी स्तर और 37,000.77 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो सात कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 37 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 13 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

यूएस ने चीनी उत्पादों पर टैरिफ की समय-सीमा बढ़ाई
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाकी बचे आयातित सामानों पर 10 फीसदी ड्यूटी बढ़ाने की एक सितंबर की समय-सीमा से फिलहाल पांव पीछे खींच लिए हैं। सेलफोन, लैपटॉप तथा अन्य उपभोक्ता वस्तुओं पर ड्यूटी बढ़ाने की समय-सीमा को आगे बढ़ाने का मकसद शुल्क में बढ़ोतरी का यूएस हॉलीडे सेल्स पर असर कम करना है। ट्रंप के इस कदम का वैश्विक बाजारों पर सकारात्मक असर पड़ा।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 4.87 फीसदी, टाटा स्टील में 4.61 फीसदी, यस बैंक में 4.01 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.76 फीसदी तथा हीरो मोटोकॉर्प में 2.65 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई पर यूपीएल के शेयर में सर्वाधिक 4.73 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 4.57 फीसदी, जी लिमिटेड में 4.55 फीसदी, टाटा स्टील में 4.13 फीसदी तथा वेदांता लिमिटेड के शेयर में 4.11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 4.69 फीसदी, कोटक बैंक में 1.27 फीसदी, ओएनजीसी मे 1.21 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.94 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 0.69 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। NSE पर सन फार्मा के शेयर में सर्वाधिक 5.18 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 4.96 फीसदी, विप्रो में 2.86 फीसदी, कोल इंडिया में 1.89 फीसदी तथा डॉ. रेड्डी में 1.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।