सोना 425 रुपये सस्ता, चांदी 690 रुपये लुढ़की, जानिए आज के भाव

0
573

नई दिल्ली/ कोटा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार आज बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ही भारी गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 425 रुपये गिरकर 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। कारोबारियों के अनुसार, ज्वैलर्स की मांग में कमी आने से भाव में यह गिरावट देखी गई है। उधर चांदी में आज 690 रुपये की गिरावट आई, जिससे इसके भाव 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।

कारोबारियों के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली कम होने से चांदी के भाव में यह कमी आई है। वैश्विक स्तर की बात करें, तो सोना आज न्यूयॉर्क में 1,509.09 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.22 डॉलर प्रति औंस पर रही।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 425 रुपये की गिरावट के साथ 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 425 रुपये की ही गिरावट के साथ 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत आज 100 रुपये घटकर 28,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गई है। सोमवार को सोना दोबारा सर्वकालिक उच्चतम स्तर 38,470 पर पहुंचा था।

चांदी के भाव में आज बुधवार को 690 रुपये की भारी गिरावट दिखाई दी, जिससे इसका भाव 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 1,050 रुपये की गिरावट से 43,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। उधर चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 1,000 रुपये घटकर 88,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत भी 1,000 रुपये घटकर 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गई।

कोटा सर्राफा
चांदी 42700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 36800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 42920 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 37000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 43150 रुपये प्रति तोला।