बढ़ सकती है इस बार बजट में पीएम किसान योजना की सम्मान निधि

194

नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Scheme: केंद्र सरकार आगामी आम बजट में पीएम किसान योजना पर बड़ा तोहफा दे सकती है। आम बजट में इस योजना के तहत मिलने वाली 6000 रुपये की सालाना रकम में इजाफा होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि पीएम किसान योजना के तहत सालाना रकम बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है। यह बढ़ोतरी एक वर्ष के लिए हो सकती है और उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। इससे सरकार पर 22000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।

6000 रुपये है सालाना लिमिट: आपको बता दें कि सरकार ने फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत हर साल केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये भेजती है। योजना की शुरुआत में लाभार्थियों की संख्या 3 करोड़ के करीब थी, जो बढ़कर 11 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। बहरहाल, किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है।