ब्राजील से गोल्ड मेडल जीतकर लौटी गौरांशी का उद्यमियों ने किया अभिनंदन

139

कोटा। ब्राजील में आयोजित तीसरी वर्ल्ड यूथ बैडमिंटन डीफ चैंपियनशिप (World Youth Badminton Deaf Championship) व 6 वीं डेफ बैडमिंटन सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Deaf Badminton Senior World Championship) में 2 कांस्य पदक व सीनियर टीम इवेंट में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत कर कोटा आने पर गोरांशी शर्मा का सोमवार को दी एसएसआई एसोसिएशन की ओर से अभिनंदन किया गया।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते और सिंगल व्यक्तिगत क्वार्टर फाइनल का सफर तय कर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बताया कि गौरांशी शर्मा ने सन् 2020 में भी डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, जिस पर कोटा के विभिन्न संगठनों एवं कोचिंग द्वारा गोरांशी शर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया था।

दी एसएसआई एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार बोर्ड के निदेशक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि गौरांशी उसके बाद थाईलैंड गयी और वहां से 2 पदक जीतकर आयी। अब ब्राजील में एक गोल्ड मेडल एवं 2 कांस्य पदक जीतकर भारत एवं कोटा का नाम रोशन किया है। गोरांशी शर्मा का पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भी डेफ ओलंपिक मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया था ।

दी एसएसआई एसोसिएशन अध्यक्ष अमित सिंघल, सचिव अक्षय सिंह ने इसे कोटा के लिए गर्व की बात बताते हुए गौरांशी शर्मा को विलक्षण प्रतिभा की धनी बताया जो निरंतर विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर रही है। इतनी छोटी सी उम्र में कई मेडल जीतकर इसने हाडोती राजस्थान और भारत का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गौरांशी शर्मा विश्व पटल पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपने आप को स्थापित करेगी। इस अवसर पर गौरांशी शर्मा के दादा प्रमोद शर्मा, दादी हेमलता शर्मा, पिता गौरव शर्मा, मां प्रीति शर्मा, चाची नीतू शर्मा को भी एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।