टिकट चेकिंग अभियान में कोटा मंडल में रेलवे ने 9.69 करोड़ रुपये वसूले

0
48

कोटा। कोटा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के पिछले चार महीनों अप्रैल से जुलाई माह तक टिकट चेकिंग अभियान में डेढ़ लाख से अधिक मामलों में 9.69 करोड़ रुपये वसूल किये, जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य 1,46,420 मामलों से 3.13 प्रतिशत अधिक है।

कोटा मंडल को जुलाई माह में 30,607 मामलों में 1.83 करोड़ रुपये से अधिक आय अर्जित हुई है। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रोहित मालवीय ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की है।