बॉर्डर पर तनाव बढ़ने से ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा

0
806

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार अच्छी मजबूती के साथ खुले, लेकिन भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अचानक तनाव बढ़ने से बाजार को तगड़ा झटका लगा। दिन के उच्चतम स्तर से सेंसेक्स लगभग 500 अंक टूट गया। फिलहाल सेंसेक्स 110 अंकों की गिरावट के साथ 35900 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 42 अंकों कमजोर होकर 10800 के नीचे कारोबार कर रहा है। इससे पहले शेयर बाजार में अच्छी मजबूती के साथ शुरुआत हुई थी।

ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक
निफ्टी 50 की बात करें तो टाटा मोटर्स 3 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना हुआ है। वहीं वेदांता 2.98 फीसदी, विप्रो 2.90 फीसदी, भारती इन्फ्राटेल 2.78 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.86 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

रुपए में कमजोरी से आईटी इंडेक्स से झटका
आईटी स्टॉक्स में गिरावट की मुख्य वजह रुपए में कमजोरी को माना जा रहा है। बुधवार के कारोबार में रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 71.11 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। इसके पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 71.06 के स्तर बंद हुआ था।