बेहतर तिमाही नतीजों से विप्रो के शेयरों में 4 फीसदी का उछाल

1383

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के बेहतर नतीजों की बदौलत गुरुवार को आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में 4 फीसदी तक का उछाल देखा गया। कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में 12.8 फीसदी का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 3.52 फीसदी बढ़कर 268.85 रुपए प्रति शेयर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 3.58 फीसदी बढ़कर 268.90 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

पहली तिमाही में 2,387.60 करोड़ रुपए का प्रॉफिट
आईटी कंपनी विप्रो ने जून, 2019 में समाप्त तिमाही के दौरान 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,387.60 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 2,120.80 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि यह जनवरी-मार्च, 2019 तिमाही में हुए 2,483.50 करोड़ रुपए के प्रॉफिट की तुलना में 3.86 फीसदी कम रहा। विप्रो ने बीएसई में एक फाइलिंग के माध्यम से यह जानकारी दी।

कुल कंसॉलिडेटेड इनकम 5 फीसदी बढ़ी
विप्रो द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी कुल कंसॉलिडेटेड इनकम लगभग 5 फीसदी बढ़कर 15,566.6 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 14,827.4 करोड़ रुपए रहा था।

कुल बिक्री 14,716.10 करोड़ रु
वहीं कंपनी की कुल बिक्री 14,716.10 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2019 में रही कुल 15,006.30 करोड़ रुपए की बिक्री से कम लेकिन एक साल पहले समान अवधि में हुई 13,977.70 करोड़ रुपए की बिक्री से ज्यादा रही। इससे पहले बीएसई पर विप्रो के शेयर में दिन भर दबाव देखने को मिला और शेयर मामूली गिरावट के साथ 259.70 रुपए पर बंद हुआ।