बूंदी बस हादसा : गुस्साए लोगों ने पूर्व मंत्री वर्मा की आंखो में फेंकी मिट्टी

715

कोटा। बूंदी लाखेरी थाना क्षेत्र के पापड़ी मेज नदी में बस यात्रियों के डूबने से हुई मौत की जानकारी पर मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा लोगों के गुस्से का शिकार हो गए , पूर्व मंत्री को करना लोगो के विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने उनकी आँखों में मिट्टी भी फेंकी , हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए उन्हें वह से निकाला ।

सुबह 11.30 बजे तक 25 शव लाखेरी चिकित्सालय में पहुंचाए गए हैं। बस में से पांच घायल भी बाहर निकाले गए, जिन्हें लाखेरी के चिकित्सालय लेकर आए, बाद में 4 जनों को कोटा रैफर कर दिया है। बस से बाहर आए घायलों के मुताबिक कोटा गणेशतालाब निवासी मुरली धोबी का परिवार सुबह निजी बस लेकर सवाई माधोपुर नीम की चौकी निवासी बादाम के यहां मौसाला (भात) लेकर जा रहे थे।

बादाम की बेटी प्रीति की आज शादी थी। बस सुबह करीब पौने दस बजे पापड़ी रेलवे पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 30 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर लाखेरी और बड़ाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इससे पहले आस-पास के ग्रामीण बचाव और राहत कार्य में जुट गए थे।