बूंदी जिले के गांवों में सड़कें, खेल मैदान, क्लास रूम और मुक्तिधाम बनेंगे

0
219

लोक सभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से माडा योजना से स्वीकृत हुए 15.5 करोड़ के काम

कोटा/बूंदी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के विभिन्न पंचायत समिति क्षेत्र के अनेक गांवों में माडा योजना (MADA Scheme) के तहत 15.5 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं। इन विकास कार्यों में सड़कें, खेल मैदान, क्लास रूम, मुक्तिधाम, गौशाला, पेयजल व्यवस्था, नाले सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

स्कूलों में बनेंगे क्लासरूम-खेल मैदान
पंचायत समिति बून्दी की ग्रा.पंचायत ख्यावदा के गांव हनोतिया, ग्रा.पंचायत खटकड़ के गांव जावरा, ग्रा.पंचायत मंगाल के गांव रूपनगर, ग्रा.पंचायत भैरूपुरा बरड़ के गांव पराणा भीलों का, ग्रा.पंचायत नयागांव के गांव गणेशपुरा, ग्रा.पंचायत आमली के गांव कुम्हारिया, पंचायत समिति केपाटन की ग्रा.पंचायत बोरदा काछियान के गांव कंवरपुरा व जालेड़ा, ग्रा.पंचायत आमली के गांव आमली, ग्रा.पंचायत लोईचा, ग्रा.पंचायत नमाना के किशनपुरा ग्रा.पंचायत मायजा के कान्हीहेड़ा, ग्रा.पंचायत लेसरदा के ईश्वर नगर, ग्रा.पंचायत चरदाना के बाझड़ली, ग्रा.पंचायत चितावा, ग्रा.पंचायत करवाड़ा की झोपड़ीयां पीपल्दा समेल, ग्रा.पंचायत माखीदा के बहडावली, ग्रा.पंचायत चड़ी के हस्तिनापुर, ग्रा.पंचायत जलोदा के खेड़ली मेहता, ग्रा.पंचायत गैंडोली खुर्द के जाझोल, ग्रा.पंचायत बसवाड़ा, कांकरामेज, पंचायत समिति नैनवा की ग्रा.पंचायत खजूरी के फटूकड़ा, पंचायत समिति तालेड़ा की ग्रा.पंचायत .सीन्ता के संवर, ग्रा.पंचायत गोपालपुरा बरड़ के देवगढ़ व फतेहपुरा, बूंदी पंचायत समिति की ग्रा.पंचायत भैरूपुरा ओझा के गुवाड़ी, ग्रा.पंचायत रिहाणा के गोगपुरा में स्थित राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से कक्षा कक्षों का निर्माण होगा।

आंतरिक सड़कें बनने से आवागमन होगा सुगम
पंचायत समिति बून्दी के ग्रा.पखटकड़ के ग्राम खडीबारा में जांगीड मोहल्ले की ओर सीसी सडक, ग्रा.पंचायत मंगाल के ग्राम हजारी भैरू की झोपडिया में बद्री जी के मकान से जगदीश जी के मकान तक सीसी सडक, ग्रा.पंचायत सिलोर ग्राम भीमपुरा में बजरंग लाल के मकान से कस्तुरा महाराज के मकान तक सीसी रोड, ग्रा.पंचायत भैरूपुरा बरड़ ग्राम बांकी से भैरूपुरा रोड की ओर इण्टरलाॅकिंग सडक, ग्रा.पंचायत रायथल ग्राम मण्डितिया में सोलर टंकी से नहर की ओर सीसी सडक, ग्राम पीपल्या में मेन रोड से किशन गोपाल के मकान तक सीसी सडक, ग्रा.पंचायत लोईचा ग्राम गुवार में मेन रोड से मालाजी मंदिर तक सीसी सडक, ग्रा.पंचायत रिहाणा के ग्राम छावनी से जखाना पुलिया तक ग्रेवल सडक, पंचायत समिति नैनवा की ग्रा.पंचायत गंभीरा के ग्राम रामपुरिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय से जगदीशपुरा की ओर सीसी सडक मय नाली व ग्राम सण्डीला में पृथ्वीराज मीणा के मकान से गणेश जी के मंदिर की ओर सीसी सडक मय नाली, ग्रा.पंचायत खजूरी ग्राम पीपरवाला में पुरानी मीणा बस्ती से शमशान घाट की ओर सीसी इंटरलाॅकिंग मय नाली, पंचायत समिति तालेड़ा की ग्रा.पंचायत देलून्दा के ग्राम विनायका में सीसी सडक मय नाली तथा पंचायत समिति के.पाटन की ग्रा.पंचायत आजन्दा के ग्राम देवपुरा से ग्राम बायोखेड़ा के बीच आलन खाल पर पुलिया निर्माण करवाया जाएगा। इन सब निर्माण कार्यों पर करीब 1.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

गांवों में सुधरेगी मुक्तिधाम की स्थिति
पंचायत समिति बूंदी की ग्रा.पंचायत बम्बोरी के गांव नंदपुरा, ग्रा.पंचायत सिलोर के गांव खजूरना, ग्रा.पंचायत हट्टीपुरा के गांव कांजरी सिलोर, ग्रा.पंचायत जावटीकला के गांव रघुनाथपुरा, गणपतपुरा व जावटीखुर्द, ग्रा.पंचायत आमली के गांव पाकलपुरिया, ग्रा.पगरड़दा के गांव केवड़िया, ग्रा.पंचायत गुढ़ानाथावतान के गांव बीशनपुरा, पंचायत समिति केपाटन के ग्रा.पंचायत लेसरदा के गांव निमोदा, ग्रा.पंचायत माधोराजपुरा के गांव बालिथा, ग्राम भींया के गांव रंगराजपुरा, ग्रा.पंचायत गरड़दा के गांव केवड़िया, ग्रा.परड़ी के गांव बूढ़ीया व कमोलर, ग्रा.पउतरना के गांव शंभूपुरा बुढ़ेल व उतराना, ग्रा.पंचायत गुढ़ा/बाबई के गावं चन्दगंज, ग्रा.पंचायत करवाला के बनियानी, ग्रा.पंचायत गंभीरा के गांव काशपुरिया व गंभीरी ग्रा.पंचायत समिधी की नाहरी, ग्रा.पंचायत माणी की कुम्हारीया, ग्रा.पंचायत सूतड़ा के गांव भवानीपुरा, ग्रा.पंचायत डोरा के गांव जलोती, ग्रा.पंचायत देहित की सेंदड़ी, ग्रा.पंचायत अल्फानगर के भरता बावड़ी, गागोस, ग्रा.पंचायत गणेशपुरा के गांव गणेशपुरा, ग्रा.पंचायत लक्ष्मीपुरा के गांव दूल्हेपुरा ग्रा.पंचायत लाडपुर के गांव भूमाखेड़ा, ग्रा.पंचायत अक्तासा के गांव जलोदा में स्थित मुक्तिधाम में विकास कार्य तथा चारदीवारी का काम होगा।

एक दर्जन से अधिक सामुदायिक भवन बनेंगे
पंचायत समिति बूंदी के ग्रा.पंचायत बम्बोरी के एबरा, ग्रा.पंचायत नयागांव के हरिपुरा, ग्रा.पंचायत आमली के व्यासबावड़ी, पंचायत समिति केपाटन के ग्रा.पंचायत मायजा के छरकवाड़ा, ग्रा.पंचायत दौलतपुरा के नयागांव व दौलतपुरा, ग्रा.पंचायत लबान गांव, ग्रा.पंचायत बाबई के बेलनगंज, पंचायत समिति नैंनवा के ग्रा.पंचायत खजूरी गांव, पंचायत समिति तालेड़ा के ग्रा.पंचायत सीन्ता के मेहराना, ग्रा.पंचायत लाडपुर के भूमाखेड़ा में सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा।

ट्यूबवैल व हैंडपम्प लगेंगे
पंचायत समिति तालेड़ा के ग्रा.पंचायत डोरा के जलौती में दो स्थानों, पंचायत समिति केपाटन ग्रा.प. जालौदा के खेड़ली मेहता, पंचायत समिति नैंनवा के ग्रा.पंचायत खजूरी के खजूरा में हेंडपम्प लगेंगे। पंचायत समिति बूंदी के ग्रा.पंचायत गरड़दा के गोलपुर, ग्रा.पंचायत लोइचा के गुंवार, पंचायत समिति नैंनवा की ग्रा.पंचायत गंभीरा के संडीला व गंभीरी, ग्रा.पंचायत बालापुरा के रघुनाथपुरा में दो स्थानों पर ट्यूबवैल लगाए जाएंगे। पंचायत समिति केपाटन की ग्रा.पंचायत करवाला में भैरूनाथ जी मंदिर के पास तालाब के पुननिर्माण व सौंदर्यीकरण तथा पंचायत समिति की ग्रा पंचायत माणी तथा पंचायत समिति के बूंदी के ग्राम पंचायत बम्बोरी के गोबरिया का पार्क का निर्माण किया जाएगा।