बिकवाली से सेंसेक्स 85 अंक गिरा, निफ्टी 11,557 पर बंद

976

नई दिल्ली। बाजार में लगातार चार ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया। कमजोर ग्लोबल संकेतों से फाइनेंशियल aur कंज्यूमर स्टॉक्स में बिकवाली से शेयर बााजर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 85 अंक गिरकर 38,252 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26 अंक लुढ़ककर 11,557 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर सिर्फ मेटल और मीडिया इंडेक्स में बढ़त रही। बीएसई पर 1500 से ज्यादा शेयर्स गिरे।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी गिरकर 16552.74 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.29 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
शुक्रवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, टीसीएस 0.33 से 4.26 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि ICICI बैंक, इंफोसिस, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, मारुति, एसबीआई, आईटीसी 3.52 से 0.32 फीसदी तक गिरे हैं।

मेटल-मीडिया को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे
मेटल और मीडिया को छोड़ एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.88 फीसदी दर्ज की गई, जबकि मीडिया इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़ा। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.69 फीसदी गिरकर 27,834.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.52 फीसदी, एफएमसीजी में 0.66 फीसदी, आईटी में 0.40 फीसदी, फार्मा में 0.16 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.73 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी रही।

बाजार में दबाव की वजह
ट्रेड वार को लेकर अमेरिका और चीन के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया है। इस बीच दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामानों पर जो शुल्क लगाया था, वह लागू हो गया है। इसका असर ग्लोबल मार्केट पर देखने को मिला।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि अगर उन पर महाभियोग चलाया जाता है, तो बाजारों में भारी गिरावट आएगी। ट्रम्प ने ये बात अपने पूर्व वकील माइकल कोहेन के चुनाव प्रचार के पैसे में गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद कही है। इसका भी बाजार पर असर हुआ।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
ट्रेड वार को लेकर अमेरिका और चीन के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया है। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के 16 अरब डॉलर के उत्पादों पर 25 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है। इससे गुरुवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

डाओ जोंस 77 अंक गिरकर 25,657 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 11 अंक फिसलकर 7,878 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,857 के स्तर पर बंद हुआ।