बिकवाली से सेंसेक्स 334 अंक लुढ़क कर 38,963 पर बंद, निफ्टी 11,600 से नीचे

0
932

नई दिल्ली। व्हिसल ब्लोअर के आरोपों के बाद इंफोसिस के शेयरों में आई 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद आईटी और टेक कंपनियों के शेयरों में छाई बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान में बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 334 अंकों की गिरावट के साथ 38,963 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 11,589 अंकों पर बंद हुआ।

व्हिसल ब्लोअर की ओर से घोटाले के आरोपों के बाद आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखी गई। दिनभर के कारोबार के बाद इंफोसिस के शेयर बीएसई में 16.21 फीसदी की गिरावट के साथ 643.30 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए।

वहीं एनएसई में कंपनी के शेयर 16.65 फीसदी की गिरावट के साथ 640 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए हैं। व्हिसल ब्लोअर ने आरोप लगाया है कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ाने के लिए अनैतिक रास्ता अपनाया है।