नयी दिल्ली/ कोटा । घरेलू बाजार में मांग बढ़ने के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 38,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट के हाजिर सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर बंद हुआ।
इसकी वजह धनतेरस से पहले आभूषण इत्यादि की मांग बढ़ना है जिससे हाजिर बाजार में सोने में उछाल देखा गया है।’’ पिछले सत्र के कारोबार में सोना 38,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसी तरह चांदी 160 रुपये बढ़कर 46,690 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 46,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,488 डॉलर और चांदी 17.64 डॉलर प्रति औंस रही।
कोटा मंडी
चांदी 45700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 38500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 44900 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 38700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45140 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )