बिकवाली से फिर 196 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 11,200 से नीचे

0
1128

नई दिल्ली। ऑटो और मेटल के साथ मझोली कंपनियों में छाई बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार कारोबार सप्ताह के पहले दिन फिर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 196 अंकों की गिरावट के साथ 39,686 अंकों पर बंद हुआ।

यह सेंसेक्स के 17 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है। 17 मई को सेंसेक्स 37,930 अंकों पर बंद हुआ था। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी सप्ताह के पहले दिन 95 अंक गिरकर 11,189 अंकों पर बंद हुआ।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में कंसाई नेरोलेक पेंट्स लिमिटेड 7.43 फीसदी, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 7.08 फीसदी, ग्रेनुअल्स इंडिया लिमिटेड 6.79 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन 6.14 फीसदी, सुजलॉन 5.19 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक 4 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 1.02 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.88 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.72 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.45 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में वोडाफोन-आइडिया 27.03 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 12.13 फीसदी, लक्ष्मी विलास बैंक 9.99 फीसदी, ग्रॉसिम 9.54 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 8.61 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 8.45 फीसदी, ग्रॉसिम 7.66 फीसदी, बजाज ऑटो 5.12 फीसदी, टाटा मोटर्स, 5.10 फीसदी, वीईडीएल 4.66 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।