नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने जमा पर मिलने वाले ब्याज को कम कर दिया है। लोन की ब्याज दरों में कमी एवं बैंक में नकदी की अधिकता की वजह से बैंक ने यह फैसला किया है। एसबीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जमा पर मिलने वाले ब्याज की दरों की 50-75 आधार अंक की कमी की गई है।
लंबे समय के लिए जमा वाली स्कीम में आम ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज में 20 आधार अंक की कटौती की गई है। 2 करोड़ और उससे अधिक राशि जमा करने पर भी अब पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेंगे।
ये होगी नई ब्याज दर
एसबीआई के मुताबिक ब्याज दर में कटौती 45 दिन वाले फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) से लेकर 10 साल वाले फिक्स्ड डिपोजिट के लिए की गई है। सात दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाले एफडी की ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कमी की गई है। पहले इन पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलते थे जिसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती की गई है।
पहले इन पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर थी। आगामी एक अगस्त से इन एफडी पर सिर्फ 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 180-210 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी के ब्याज में 10 आधार अंक की कटौती की गई है। अब इस पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। एसबीआई में 211 दिनों से 365 दिनों के बीच के डिपोजिट पर अब 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अभी इस पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।