बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 199 अंक फिसल कर 38,107 पर बंद

943

मुंबई। शेयर बाजार का रुख गुरुवार को नकारात्मक रहा। सुबह खुला भी लाल निशान में और इसी रंग के साथ बंद हुआ हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक 198.54 अंक गिरकर 38,106.87 पर बंद हुआ तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.80 अंक नीचे 11,313.10 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 314.57 अंक (0.82%) लुढ़ककर 37,990.84 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.65 अंकों (0.33%) की कमजोरी के साथ 11,322.25 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर छह कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि एनएसई पर आठ कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 42 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। सुबह 9.21 बजे सेंसेक्स 311 अंकों (0.81%) की गिरावट के साथ 37,994.09 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 94.10 अंकों (0.83%) की कमजोरी के साथ 11,265.80 पर कारोबार कर रहा था।