बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 179 अंक टूटा, निफ्टी 11,300 के करीब

898

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मंदी का कारण भारतीय शेयर बाजारों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार 9 मई 2019 को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 37,638 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 39 अंकों की गिरावट के साथ 11,319 अंकों पर खुला।

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स 179 अंकों की गिरावट के साथ 37609 अंकों पर और निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 11,308 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में मेटल, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, ऑटो, हेल्थकेयर सेक्टर में गिरावट का माहौल है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आरकॉम, EID पैरी इंडिया लिमिटेड, जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटिड सर्विसेज लिमिटेड, जेट एयरवेज में तेजी का माहौल है। निफ्टी में हिंडाल्को, यूपीएल, टाइटन, एशियन पेंट्स, सिप्ला में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में ECLERX सर्विसेज लिमिटेड, सीजी पावर, ज्योति लैब, कॉक्स एंड किंग्स, सुजलॉन में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व में मंदी का माहौल है।