बाजार को भाए चुनावी रुझान, 249 अंक उछल कर सेंसेक्स 39,307 पर

680

नई दिल्ली। महाराष्ट्र-हरियाणा में वोटों की गिनती की शुरुआत के साथ शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों को बहुमत के आसार हैं। इसका असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिखा और बाजार तेज बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 249 अंकों की तेजी के साथ 39,307 अंकों पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,658 अंकों पर खुला। सुबह 9.23 बजे सेंसेक्स 215 अंकों की तेजी के साथ 39,274 अंकों पर और निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ 11,663 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में ऑटो, पीएसयू टेलीकॉम सेक्टर के शेयर लाल और आईटी, टेक, बैंकिंग सेक्टर के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।