फेसबुक मैसेंजर पर भी ‘रिमूव फॉर एवरीवन’, मैसेज 10 मिनट में होगा डिलीट

980

फेसबुक की मैसेजिंग सर्विस मैसेंजर में भी अब वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की तरह भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का फीचर आ गया है। इस फीचर को कंपनी ने नवंबर में ही जारी कर दिया था, लेकिन मंगलवार को इस फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया। फेसबुक ने इस फीचर को ‘रिमूव फॉर एवरीवन’ नाम दिया है। इस फीचर के आने के बाद मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट या अनसेंड किया जा सकता है।

मैसेज, फोटो, वीडियो भी हो जाएगा डिलीट
इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेंजर में भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर सकेंगे। ये फीचर ग्रुप चैट में भी काम करेगा यानी अगर आपने किसी ग्रुप में गलती से कोई मैसेज कर दिया है, तो उसे डिलीट कर सकेंगे। 10 मिनट के बाद यूजर ‘रिमूव फॉर एवरीवन’ फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि ‘रिमूव फॉर यू’ का ऑप्शन इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें मैसेज सिर्फ आपकी चैट से ही डिलीट होगा।

डिलीट मैसेज को रिपोर्ट भी कर सकेंगे
यूजर डिलीट किए गए मैसेज को रिपोर्ट भी कर सकेंगे। अगर ग्रुप या पर्सनल चैट से किसी ने भेजे गए मैसेज को डिलीट या रिमूव कर दिया है, तो उसे रिपोर्ट भी किया जा सकेगा। इसके लिए सबसे पहले यूजर के नाम पर क्लिक करें, फिर ‘समथिंग रॉन्ग’ पर टैप करें और उसके बाद रिपोर्ट करने के लिए सही कैटेगरी चुनकर रिपोर्ट कर दें।

ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

  1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए भेजे गए मैसेज पर टैप करें, जिसके बाद दो ऑप्शन सामने आएंगे।
  2. पहला ऑप्शन ‘रिमूव फॉर एवरीवन’ होगा, जिसमें भेजा गया मैसेज सेंडर और रिसीवर दोनों के इनबॉक्स से हट जाएगा।
  3. दूसरा ऑप्शन ‘रिमूव फॉर यू’ का होगा, जिसमें टैप करने के बाद मैसेज सेंडर के इनबॉक्स से हटेगा, लेकिन रिसीवर के इनबॉक्स में मैसेज दिखाई देगा।
  4. रिमूव फॉर एवरीवन पर टैप करने के बाद एक वॉर्निंग मैसेज भी दिखाई देगा, जिसे ‘कन्फर्म’ या ‘कैंसिल’ करना होगा।
  5. मैसेज रिमूव होने के बाद इनबॉक्स में व्हाट्सऐप की तरह ‘मैसेज वाज़ रिमूव्ड’ दिखाई देगा।