पेट्रोल-डीजल पर लगा 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस, बढ़ेंगी कीमतें

967

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2019 को पेश किया। वित्त मंत्री ने बजट में गांव, गरीब, किसानों और युवाओं पर कई ऐलान किए। देश की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री निर्मला ने पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये अतिरिक्त सेस लगाने का ऐलान किया।

वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने अपने दो घंटे से ज्यादा चले भाषण के अंत में पेट्रोल और डीजल पर रोड ऐंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का ऐलान किया। पेट्रोल पर एक रुपये और डीजल पर भी एक रुपये सेस का ऐलान।