नवंबर में भारत का सोया DOC का निर्यात 51 फीसदी घटा

593

नयी दिल्ली। सोया खली (DOC) के सुस्त निर्यात के कारण इस साल नवंबर में देश का कुल खली निर्यात 51 प्रतिशत घटकर 1.62 लाख टन रह गया। उद्योग संगठन सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल इसी महीने में देश ने 3.32 लाख टन खली का निर्यात किया था। कुक्कुट पालन और अन्य क्षेत्रों में खली का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाता है।एसईए द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल नवंबर में सोया खली का निर्यात घटकर 42,383 टन रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,98,776 टन था।